Monday, November 8, 2021

LIC CCA and RCA Agents- Eligibility, Salary and Targets in Hindi

LIC CCA AND RCA AGENT 


LIC, the biggest life insurance service provider in India, is always looking for new aspiring agents and offers different schemes to inspire them. One of similar schemes that LIC offers to recruit agents in urban areas is known as City Career Agent or CCA and Rural areas is known as Rural Career Agent or RCA. You must not mistake to consider it another jigsaw to allure agents but it in fact is an attractive prospect for those who are serious about the work.


CITY CAREER AGENT-

एल आई सी (LIC) CCA एजेंट बननें हेतु योग्यता

एल आई सी एजेंट बननें के लिए अभ्यर्थी को 10th Graduation, post Graduation, उत्तीर्ण होनें के साथ-साथ न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिये | 

 ऐसे बनें एल आई सी (LIC) एजेंट 

भारतीय जीवन बीमा निगम एक ऐसी संस्था है, जो सन 1956 से लोगो की सेवा कर रही है, और यह संस्था एक आम इंसान से लेकर एक खास इंसान तक सभी के लिए विश्वशनीय रही है, इस संस्था से बहुत से लोग जुड़कर कर लोगो के जीवन को सुरक्षित कर रहे  है, आप भी एजेंट बनकर इस संस्था के साथ पार्ट टाइम या फुल टाइम के लिए जुड़ सकते है । बीमा एजेंट बननें के लिए आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करना होता है, इसके लिए आपको अपने निकटतम शाखा कार्यालय मे संपर्क करना होता हैं। 

यदि वह आपको इसके योग्य समझते हैं, तो आप को प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा, यह प्रशिक्षण लगभग पचास घंटो का होता है, इसमें आवेदक को बीमा व्यवसाय से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाती है, प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक संपन्न होनें के बाद अभ्यर्थी को एलआईसी एजेंट प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट पास करना होता है, यह परीक्षा भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित की  जाती है, परीक्षा में सफल होनें के बाद आप को शाखा कार्यालय द्वारा अभिकर्त्ता के रूप में नियुक्त कर दिया जाता है  और आप अपने विकास अधिकारी के आधीन टीम का हिस्सा बन जायेंगे |

CCA एजेंट का कमीशन (कमाई)

एलआईसी एजेंट कमीशन के आधार पर कार्य करते  है, अर्थात इनकी आय इनके कार्य के अनुसार होती है, बीमा एजेंट द्वारा एक पालिसी करानें पर प्रीमियम से 35% कमीशन प्राप्त होता है, एजेंट को यह कमीशन प्रत्येक पालिसी पर मिलता है |

CCA AGENT – 7000 महीना प्राप्त होता है पहले 12 महीनो के लिए। 


CCA एजेंट का Target-




RURAL CAREER AGENT-

एल आई सी (LIC) RCA एजेंट बननें हेतु योग्यता

एल आई सी एजेंट बननें के लिए अभ्यर्थी को दसवीं या बारहवीं उत्तीर्ण होनें के साथ-साथ न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष होनी चाहिये |

एजेंट बननें हेतु आवश्यक दस्तावेज 

  • पासपोर्ट साइज़ की 6 फोटो
  • दसवीं और बारहवीं के अंक पत्र की छायाप्रति
  • निवास प्रमाण पत्र, वोटर आई डी, आधार कार्ड
  • पैन कार्ड, बैंक पास बुक,

RCA एजेंट का कमीशन (कमाई)

एलआईसी एजेंट कमीशन के आधार पर कार्य करते  है, अर्थात इनकी आय इनके कार्य के अनुसार होती है, बीमा एजेंट द्वारा एक पालिसी करानें पर प्रीमियम से 35% कमीशन प्राप्त होता है, एजेंट को यह कमीशन प्रत्येक पालिसी पर मिलता है |

RCA AGENT – 5000 महीना प्राप्त होता है पहले 12 महीनो के लिएऔर 4000 रूपये हर महीने मिलते हैं अगले 12 महीनो के लिए। 


RCA एजेंट का Target-




Registration 

ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, इसके पश्चात एलआईसी से आपको काल अथवा ई-मेल की जाती है, जिसमें आपको आगे की प्रक्रिया और नियमों के बारे में बताया जाता है, ऑनलाइन प्रक्रिया में आपको सिर्फ शुरूआती जानकारी प्राप्त होती है, अधिक जानकारी प्राप्त करनें के लिए आपको कार्यालय से संपर्क कर सकते है |

एलआईसी (LIC) एजेंट बननें हेतु ऑनलाइन आवेदन   

ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी को  LIC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, इसके पश्चात एलआईसी से आपको काल अथवा ई-मेल की जाती है, जिसमें आपको आगे की प्रक्रिया और नियमों के बारे में बताया जाता है, ऑनलाइन प्रक्रिया में आपको सिर्फ शुरूआती जानकारी प्राप्त होती है, अधिक जानकारी प्राप्त करनें के लिए आपको कार्यालय से संपर्क कर सकते है |

LIC एजेंट बननें से लाभ 

  • एलआईसी एजेंट को ब्याज मुक्त एडवांस राशि जैसे त्यौहार,दोपहिया,चारपहिया वाहन,आवास ऋण छूट के साथ प्राप्त कर सकते है
  • एजेंट को ग्रेज्युटी की सुविधा के साथ-साथ कार्यालय भत्ता, यात्रा भत्ता, स्टेशनरी व्ययों की प्रतिपूर्ति, डायरी, केलेंडर , विजिटिंग कार्ड  लेटर पेड आदि प्राप्त होता है
  • एजेंट आयु में छूट के साथ एलआईसी कर्मचारी बन सकते है, तथा उन्हें साक्षात्कार में प्राथमिकता दी जाती है
  • इस कार्य एजेंट कभी सेवानिवृत्ति नहीं होते, वह आजीवन आय प्राप्त कर सकते हैं तथा पेंशन प्राप्त करनें के पात्र होते है
  • बिक्री के अनुभव के साथ में विभिन्न क्लबों के सदस्य बन सकते हैं

LIC CCA और RCA एजेंट की पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखे-






नए साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को दिया खास तोहफा - LIC बीमा सखी योजना

यह योजना महिला सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसके तहत महिलाएं हर महीने ₹7000 तक की कमाई कर सकती ...