आइये पहले हम LIC Single Premium Endowment प्लान के बारे में जानते हैं-
नीचे की वीडियो में पूरी डिटेल्स देखे -
Single Premium Endowment Plan एक सिंगल प्रीमियम, नॉन-लिंक्ड, लाभ के साथ एंडोमेंट प्लान हैं।
प्रीमियम भुगतान - एकल प्रीमियम
योजना अवधी- 10 से 25 साल
आयु सीमा - न्यूनतम- 90 दिन पूर्ण , अधिकतम- 65 साल
अधिकतम Maturity आयु- 75 साल
Sum Assured - न्यूनतम- 50000 INR , अधिकतम- कोई सीमा नहीं
योजना लाभ-
मृत्यु लाभ- जोखिम की शुरुवात के बाद मृत्यु पर- Sum Assured + Vested बोनस + FAB if any
जोखिम की शुरुवात से पहले मृत्यु पर- कर और अतिरिक्त प्रीमियम को छोड़कर एकल प्रीमियम की वापसी
जीवित रहने पर- Sum Assured + Vested बोनस + FAB if any
Surrender Value - पॉलिसी को प्रीमियम चेक की प्राप्ति के अधीन पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय आत्मसमर्पण किया जा सकता है।
लोन सुविधा- एक साल पूरा होने के बाद योजना पे लोन सुविधा उपलब्ध हैं।
आयकर लाभ- Sum Assured का 10 % (u/s - 80 C )
उदाहरण-
हर व्यक्ति का सपना होता हैं की वो अपनी बिटिया धूमधाम से करे, लेकिन आजकल की महंगाई उस व्यक्ति को खर्चे को लेकर सोचने के लिए मजबूर कर देती हैं। बहुत से व्यक्ति क़र्ज़ लेकर भी अपनी बिटिया की शादी धूमधाम से करते हैं जोकि बाद में उनके ही सर पे बोझ बन जाता हैं और सारी ज़िन्दगी उस क़र्ज़ को भरने में व्यतीत हो जाता हैं। LIC का यह योजना उन सभी व्यक्तियों की मदद करेगा जो अभी से ही अपनी छोटी सी बिटिया के लिए कुछ पैसा LIC के इस प्लान में निवेश कर ले।
अगर एक 30 साल का व्यक्ति अपनी बिटिया की शादी के लिए बचत करना चाहता हैं और एकमुश्त 5 लाख रूपये जमा करता हैं इस योजना के अंतर्गत 21 सालों के लिए तो LIC से उसे 21 लाख 84 हज़ार रुपये टैक्स फ्री मिलेंगे जिससे की वो अपनी बिटिया की शादी धूमधाम से कर सकता हैं।
साथ ही योजना के पहले दिन से ही उसे 9 लाख 60 हज़ार का जीवन बिमा भी मिलता हैं जो की उसके नहीं रहने पर परिवार की आर्थिक रूप से मदद प्रदान करता हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप कमेंट कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी LIC के शाखा में मिल सकते हैं।
No comments:
Post a Comment