LIC Dhan Rekha Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों को कई तरह की स्कीम्स ऑफर करता है. हाल ही में एलआईसी ने धन रेखा प्लान (Dhan Rekha Plan) लॉन्च किया है. इसकी लॉन्चिंग एलआईसी की तरफ से 13 दिसंबर, 2021 को की गई है. यह एक नॉन-लिंक्ड गैर-प्रतिभागी पर्सनल सेविंग (Non-Participating Personal Savings) लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है. इस प्लान से आपको 125 फीसदी तक का सम एश्योर्ड मिलेगा. LIC के मुताबिक, इस पॉलिसी में खास महिलाओं के लिए स्पेशल प्रीमियम दरें रखी गई हैं. इसके अलावा एलआईसी की इस नई पॉलिसी में थर्ड जेंडर के लिए भी प्रावधान है.
सम एश्योर्ड
LIC की इस पॉलिसी प्लान का नंबर 863 है. धन रेखा पॉलिसी एक मनी बैक (Money Back plan) प्लान है. इसमें आपको मनी बैक के अलावा आखिर में गारंटीड बोनस भी मिलता है. इस प्लान के तहत मिनिमम सम एश्योर्ड 2,00,000 रुपये है. वहीं इसकी कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है. इसमें दो तरह के प्रीमियम, सिंगल और सीमित प्रीमियम भुगतान का ऑप्शन दिया गया है. इस योजना में निवेश के लिए इच्छुक व्यक्ति एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर लॉगिन कर सकते हैं.
कौन है पॉलिसी को लेने योग्य
पॉलिसी के नियमों के अनुसार, इस प्लान को 90 दिनों के बच्चे से लेकर 8 साल तक के बच्चे के नाम पर लिया जा सकता है. इसी तरह ज्यादा उम्र वाले जैसी की 35 साल से लेकर 55 साल तक के लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं.
मिलती है पूरी अमाउंट
इस इंश्योंरेंस पॉलिसी में बुनियादी बीमित राशि (Basic Sum Assured) का एक तय हिस्सा रेगुलर इंटरवल्स पर ‘सर्वाइवल’ (Survival) लाभ के तौर पर दिया जाएगा, लेकिन शर्त ये है कि पॉलिसी उस दौरान चालू हो. वहीं जब ये पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी, तो पॉलिसीहोल्डर को पहले मिल चुकी अमाउंट में से पैसे काटे बिना ही उसे पूरी इंश्योर्ड अमाउंट दे दी जाएगी. इस पॉलिसी की शरुआत आप कम से कम 2 लाख रुपए से कर सकते हैं. अधिकतम राशी आप इसमें कितनी भी लगा सकते हैं.
सर्वाइवल बेनेफिट्स
- 20 साल की पॉलिसी - 10वें और 15वें साल के अंत में सम एश्योर्ड का 10 फीसदी.
- 30 साल की पॉलिसी - 15वें, 20वें और 25वें साल के अंत में सम एश्योर्ड का 15 फीसदी.
- 40 साल की पॉलिसी - 20वें, 25वें, 30वें और 35वें साल के अंत में सम एश्योर्ड का 20 फीसदी.
3 टर्म में लॉन्च हुआ है प्लान
LIC ने इस पॉलिसी को 3 अलग-अलग टर्म के साथ पेश किया है, जिसमें 20 साल, 30 साल और 40 साल ये तीन टर्म शामिल हैं. ये आपके ऊपर है कि आप कौन-सा टर्म सेलेक्ट करते हैं. इसी के तहत आपको प्रीमियम राशि देनी होगी. अगर आप 20 साल वाली टर्म को सेलेक्ट करते हैं तो आपको 10 साल तक प्रीमियम देना होगा. वहीं 30 साल वाली टर्म को सलेक्ट करने पर 15 साल तक प्रीमियम देना होगा. इसके अलावा 40 साल वाले टर्म को सलेक्ट करने पर आपको 20 साल तक प्रीमियम देना होगा.
मैच्योरिटी बेनेफिट्स
अगर किसी भी व्यक्ति की इस टर्म के दौरान डैथ हो जाती है तो उसकी बीमा राशी का 125 फीसदी बोनस के साथ नॉमिनी को दिया जाता है. वहीं मैच्योरिटी पूरी होने के बाद बीमा होल्डर्सको 100 फीसदी मनी बैक के साथ दिया जाता है. इसमें मनी बैक को 100 फीसदी की मैच्योरिटी में नहीं जोड़ा जाता है.