Saturday, December 14, 2024

नए साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को दिया खास तोहफा - LIC बीमा सखी योजना

यह योजना महिला सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसके तहत महिलाएं हर महीने ₹7000 तक की कमाई कर सकती हैं।

प्रधानमंत्री ने LIC की इस योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह कदम न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने में भी सहायक होगा।


नए साल 2025 की शुरुआत से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए एक विशेष उपहार की घोषणा की है। उन्होंने LIC बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया, जो महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता और सशक्तिकरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 7,000 रुपये की आय प्राप्त होगी। आइए जानते हैं, इस योजना के प्रमुख लाभ।

एलआईसी बीमा सखी योजना क्या है?

एलआईसी बीमा सखी  एक स्टाइपेंड योजना है, जिसे विशेष रूप से महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह योजना तीन साल की अवधि के लिए है। इसमें 18 से 70 वर्ष की आयु की महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो, ताकि वे एलआईसी एजेंट के रूप में कार्य कर सकें।

इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके लिए अतिरिक्त आय के साधन उपलब्ध कराना है।

        वित्तीय साक्षरता और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए उन्हें पहले तीन वर्षों के लिए स्टाइपन मिलेगा.

  • अपना ट्रेनिंग पूरा करने के बाद, इन महिलाओं को एलआईसी विकास अधिकारी के रूप में पदों के लिए क्वालिफिकेशन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.
  • पहले साल 7,000 रुपये दिए जाएंगे.
  • दूसरे साल 6,000 रुपये (बशर्ते कि प्रथम वजीफा वर्ष में पूरी की गई कम से कम 65 फीसदी पॉलिसियां दूसरे स्टाइपन साल के संगत महीने के अंत तक प्रभावी हों)
  • तीसरे साल 5,000 रुपये (बशर्ते कि द्वितीय वजीफा वर्ष में पूरी की गई कम से कम 65 फीसदी पॉलिसियां तीसरे स्टाइपन साल के संगत महीने के अंत तक प्रभावी हों)

एलआईसी बीमा सखी योजना की एलिजिबिलिटी

  • आवेदन की तिथि पर न्यूनतम पूर्ण आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. प्रवेश के समय अधिकतम आयु 70 वर्ष (अंतिम जन्मदिन) होगी.
  • योजना के तहत किसी व्यक्ति की नियुक्ति को निगम के कर्मचारी के रूप में वेतनभोगी नियुक्ति नहीं माना जाएगा.

Thursday, January 19, 2023

एलआईसी एजेंट ग्रेच्युटी नियम और विनियम | एलआईसी एजेंट ग्रेच्युटी राशि | एलआईसी एजेंट ग्रेच्युटी पात्रता

 कुछ शर्तों के तहत, एलआईसी एजेंट 3 लाख रुपये तक की ग्रेच्युटी के हकदार हैं।




वर्तमान नियमों के अनुसार:

पात्रता:


1. एक एजेंट ग्रेच्युटी का हकदार होता है:


मैं अगर उसने लगातार पंद्रह या अधिक वर्षों तक काम किया है जो योग्य है, और


(ए) वह साठ साल से बड़ा है; या


(बी) उचित क्षेत्राधिकार वाले न्यायालय द्वारा मानसिक रूप से अक्षम होना निर्धारित किया गया है;


या

(ii) यदि उनकी नियुक्ति की पुष्टि हो गई है, और


क) उसकी एजेंसी के सक्रिय रहते ही उसकी मृत्यु हो जाती है; या


(बी) एक एजेंट के रूप में उनकी नियुक्ति समाप्त हो जाती है यदि वह शारीरिक या मानसिक रूप से अपने कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ हो जाता है।


2. एक एजेंट अनुरोध कर सकता है कि 59 वर्ष की आयु तक पहुँचने से पहले मंडल प्रबंधक को लिखित सूचना देकर 65 वर्ष की आयु तक पहुँचने के बाद उपदान के लिए उसकी पात्रता का आकलन किया जाए।

3. पहले 15 अर्हक वर्षों के लिए, उपदान प्रत्येक अर्हक वर्ष के लिए पात्र दर पर स्वीकार्य है, और अगले 10 अर्हक वर्षों के लिए, यह पात्र दर की आधी दर पर अनुमन्य है। प्राप्त की जा सकने वाली अधिकतम ग्रेच्युटी रु. 300,000।


4. एक एजेंट, उसके नामिती, या उत्तराधिकारी ग्रेच्युटी प्राप्त करने के पात्र हैं।


5. एक एजेंट के रूप में अपने रोजगार की अवधि के लिए, एक कंपनी कर्मचारी किसी भी ग्रेच्युटी का हकदार नहीं है।

6. जहां एक बार ग्रेच्युटी का भुगतान कर दिया जाता है, एजेंसी के जारी रहने पर भी आगे कोई ग्रेच्युटी देय नहीं होती है।


7. समाप्त एजेंट को एक बार ग्रेच्युटी का भुगतान करने के बाद नई एजेंसी भी दी जा सकती है लेकिन ग्रेच्युटी का भुगतान दोबारा नहीं किया जाएगा। (परिपत्र: विपणन/जेडडी/18/2012 दिनांक 06/03/2012)।


यदि नीचे दी गई अयोग्यताओं के कारण उसकी एजेंसी समाप्त कर दी जाती है तो ग्रेच्युटी देय नहीं है:-

क) यदि सक्षम क्षेत्राधिकार का कोई न्यायालय उसे आपराधिक दुर्विनियोग, आपराधिक विश्वासघात, छल, जालसाजी, या ऐसे किसी अपराध को करने में सहायता करने या करने का प्रयास करने का दोषी पाता है


ख) यदि किसी कानूनी प्रक्रिया में यह निर्धारित किया गया है कि निगम या उसकी किसी सहायक कंपनी के साथ आधिकारिक लेन-देन करने वाले किसी व्यक्ति ने जानबूझकर निगम या उसकी किसी सहायक कंपनी के खिलाफ किसी धोखाधड़ी, बेईमानी, या गलतबयानी में भाग लिया है या उसमें सहायता की है,

ग) यदि वह अपने कार्यों का निर्वहन करने में विफल रहा है और विनियम 8 और विनियम 14 में निर्धारित आचार संहिता का पालन करने में विफल रहा है, और सक्षम प्राधिकारी की संतुष्टि के लिए प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का पालन करने में विफल रहा है;

घ) यदि वह निगम के हितों या इसके पॉलिसीधारक के हित के प्रतिकूल तरीके से कार्य करता है।


ङ) यदि उसके संज्ञान में यह दिखाने के लिए साक्ष्य आता है कि वह उसे देय कमीशन के पूरे या किसी हिस्से में छूट की अनुमति दे रहा है या देने की पेशकश कर रहा है।

f) यदि सक्षम प्राधिकारी इस बात से संतुष्ट है कि एजेंट प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पॉलिसीधारकों या संभावित ग्राहकों से या बीमाकर्ता की ओर से एकत्र किए गए प्रीमियम या नकदी के गबन में शामिल है, और वह जानबूझकर किसी धोखाधड़ी, बेईमानी, गलतबयानी में शामिल है या इसमें शामिल है , निगम या उसके पॉलिसीधारकों या उसकी किसी सहायक कंपनी या निगम या उसकी किसी सहायक कंपनी के साथ आधिकारिक लेन-देन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ दुर्विनियोजन, धोखाधड़ी और जालसाजी

छ) यदि यह स्थापित हो जाता है कि एजेंट ने निगम को धोखा देने की दृष्टि से कार्य किया है।


Complete Video on this

Tuesday, October 18, 2022

LIC Dhan Varsha plan- जमा प्रीमियम पर मिलेगा 10 गुना पैसा, जानिए इस नई पॉलिसी की हर जरूरी डिटेल

 

LIC Dhan Varsha Plan सोमवार को लांच हुआ है. यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है, जो आपको गारंटिड बचत और सुरक्षा प्रदान करता है. इस सिंगल प्लान से आप 10 गुना रिस्क कवर पा सकते हैं.

LIC Dhan Varsha Plan 866 Details : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) समय-समय पर शानदार प्लान लेकर आती रही है. इस बार जब मौका त्योहारों का चल रहा है, तो LIC अपना जबरदस्त प्लान मार्केट में लेकर आई है. इसका नाम एलआईसी का धन वर्षा प्लान- 866 (LIC Dhan Varsha Plan 866) है, जो कि LIC ने अभी लांच किया है. 


क्या है धन वर्षा प्लान 


एलआईसी धन वर्षा प्लान, LIC की तालिका संख्या में 866 नंबर पर है, जो सोमवार को लांच हुआ है. यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है, जो आपको गारंटिड बचत और सुरक्षा प्रदान करता है. इस सिंगल प्लान से आप 10 गुना रिस्क कवर पा सकते हैं. यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है, जिसमें आपके पास दो विकल्प मौजूद होगें.

पहला विकल्प 

विकल्प एक को चुनने पर टेबुलर प्रीमियम के 1.25 गुना मृत्यु लाभ गारंटेड एडीशन बोनस के साथ मिलेगा. मान लीजिए कि, किसी ने 10 लाख सिंगल प्रीमियम दिया है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 12.5 लाख गारंटिड एडीशन बोनस के साथ मिलेगा.

दूसरा विकल्प 

वहीं इस प्लान में आपको दूसरा विकल्प चुनने पर टेबुलर प्रीमियम का 10 गुना मृत्यु लाभ गारंटीड एडीशन के साथ मिलेगा. पिछले उदाहरण को शामिल करें तो जिसने 10 लाख सिंगल प्रीमियम दिया था उसके नामिनी को 1 करोड़ रुपये गारंटीड बोनस के साथ मिलेगा. आपके मन में यह बात जरूर आ रही होगी कि पहला विकल्प चुनने का क्या फायदा, जब दूसरे विकल्प में 10 गुना रिस्क कवर का पैसा मिल रहा है. इसका उत्तर यह है कि पहला विकल्प चुनने पर, दूसरे की तुलना में आपको अधिक बोनस प्राप्त होगा. धन वर्षा प्लान 866 में केवल 2 ही टर्म मिलते हैं.

ऐसे ले सकते हैं प्लान 

LIC धन वर्षा प्लान की डिटेल जानने से पहले आप ये जान लीजिए कि इसे आप ऑनलाइन नहीं खरीद पाएंगे. यह प्लान केवल ऑफलाइन ही उपलब्ध रहेगा. इस प्लान के केवल 2 ही टर्म हैं पहला 10 वर्ष और दूसरा 15 वर्ष इनमें से आप कोई एक टर्म को चुन सकते हैं.

गारंटीड एडीशन बोनस

धन वर्षा पॉलिसी में सिंगल प्रीमियम के साथ गारंटीड बोनस ऑप्शन मिलना बहुत अच्छा माना जाता है. इसका गारंटीड बोनस आपके चुने हुए ऑप्शन और टर्म दोनों के आधार पर बनेगा.

पहला ऑप्शन बोनस

इस ऑप्शन के साथ यदि आप 7 लाख से अधिक का बीमाधन 10 वर्ष के टर्म के लिए लेते हैं तो 70 रुपये प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिलेगा. इसी ऑप्शन में यदि आप 7 लाख या उससे अधिक का बीमाधन 15 वर्ष के टर्म के साथ चुनते हैं तो 75 रुपये प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिलेगा.

दूसरा ऑप्शन बोनस

इस ऑप्शन को चुनने के साथ यदि आप 10 वर्ष टर्म लेते हैं तो 35 रुपये प्रति वर्ष गारंटीड बोनस मिलेगा. इसके अलावा ऑप्शन 2 साथ 15 वर्ष का टर्म चुनने पर 40 रुपये प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिलेगा. इस ऑप्शन के साथ आपको कम बोनस मिल रहा है क्योंकि इस ऑप्शन में 10 गुना रिस्क कवर मिलता है. 

इस उम्र तक ले सकते हैं प्लान 

LIC धन वर्षा पॉलिसी में आप कोई भी ऑप्शन चुनें, यदि आपने 15 वर्ष का टर्म चुना है तो, पालिसी लेने की न्यूनतम उम्र 3 वर्ष होगी. और यदि आप 10 वर्ष का टर्म चुनते हैं तो न्यूनतम उम्र, धन वर्षा पालिसी लेने की 8 वर्ष होगी. इसमें यदि आप पहला ऑप्शन चुनते हैं तो पालिसी लेने की अधिकतम उम्र 60 वर्ष होगी और यदि आप 10 गुना रिस्क कवर ले रहे हैं तो 10 वर्ष के टर्म के साथ 40 तक ही इस प्लान में शामिल हो पायेगें. ऑप्शन 2 के साथ अधिकतम उम्र 35 वर्ष होगी यदि आप 15 वर्ष का टर्म लेते हैं.

ये सुविधा 

इस धन वर्षा पॉलिसी में आपको लोन एवं सरेंडर की सुविधा मौजूद होगी. इसके अलावा नॉमिनी को मिलने वाला पैसा एक साथ न लेकर इंस्टॉलमेंट में पेंशन की तरह भी ले सकते हैं, इसकी सुविधा भी इस LIC के नए प्लान में है.




LIC Dhan Varsha 866 Plan- Invest once and receive a return that is more than Double

A new policy called LIC Dhan Varsha has been introduced by Life Insurance Corporation (LIC). According to LIC, Dhan Varsha is a Non-Linked, Non-Participating, Individual Savings, Life Insurance plan that combines savings and protection. 

According to LIC, the Dhan Varsha Plan number 866 guarantees to double the investment amount in addition to providing financial support for the family in the terrible event that the life assured passes away within the policy period. According to the business, "LIC Dhan Varsha also gives a guaranteed lump sum payout on the date of maturity for the surviving life assured."



LIC Dhan Varsha 866 Plan Benefits

Death Benefit: Death benefit payable, on the death of the life assured during the policy term after the date of commencement of risk but before the date of maturity, shall be “Sum Assured on Death” along with accrued Guaranteed Additions.

Maturity Benefit: On Life Assured surviving the stipulated Date of Maturity, “Basic Sum Assured” along with accrued Guaranteed Additions shall be payable.

Guaranteed Additions: The Guaranteed Additions shall accrue at the end of each policy year, throughout the policy term and shall depend on the Option Chosen, Basic Sum Assured and the Policy Term.

The minimum age for a 15-year policy is 3 years while for the 10-year policy term, the minimum age is 8 years.

Policy Loan: A loan can be availed under this plan at any time during the policy term after three months from completion of the policy (i.e. 3 months from the Date of issuance of policy) or after the expiry of the free-look period, whichever is later.

LIC Dhan Varsha 866 Plan Return Calculator: 

Suppose a person aged 30 invests in LIC Dhan Varsha and pays a one-time premium of Rs 8,86,750 (Rs 9,26,654 including GST), the sum assured amount will be Rs 11,08,438 while the basic sum assured will be Rs 10,00,000. If the policy tenure is 15 years, he would be getting Rs 21,25,000 on maturity and a minimum Rs 11,83,438 in case of death in the first year and Rs 22,33,438 in case of death in the 15th year.


Under the second option, if a person invests Rs 8,34,642, the basic sum assured would be Rs 10,00,000 and the sum assured on death would be Rs 79,87,000.


In case of surrender of a policy, the accrued Guaranteed Additions shall also include the Guaranteed Additions on a proportionate basis in proportion to the completed months for the Policy Year in which the policy is surrendered.

Please contact your Life Insurance Advisor to get Insured.



Sunday, January 23, 2022

LIC DHAN REKHA PLAN- LIC धन रेखा प्लान

 LIC Dhan Rekha Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों को कई तरह की स्कीम्स ऑफर करता है. हाल ही में एलआईसी ने धन रेखा प्लान (Dhan Rekha Plan) लॉन्च किया है. इसकी लॉन्चिंग एलआईसी की तरफ से 13 दिसंबर, 2021 को की गई है. यह एक नॉन-लिंक्ड गैर-प्रतिभागी पर्सनल सेविंग (Non-Participating Personal Savings) लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है. इस प्लान से आपको 125 फीसदी तक का सम एश्योर्ड मिलेगा. LIC के मुताबिक, इस पॉलिसी में खास महिलाओं के लिए स्पेशल प्रीमियम दरें रखी गई हैं. इसके अलावा एलआईसी की इस नई पॉलिसी में थर्ड जेंडर के लिए भी प्रावधान है.



सम एश्योर्ड

LIC की इस पॉलिसी प्लान का नंबर 863 है. धन रेखा पॉलिसी एक मनी बैक (Money Back plan) प्लान है. इसमें आपको मनी बैक के अलावा आखिर में गारंटीड बोनस भी मिलता है. इस प्लान के तहत मिनिमम सम एश्योर्ड 2,00,000 रुपये है. वहीं इसकी कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है. इसमें दो तरह के प्रीमियम, सिंगल और सीमित प्रीमियम भुगतान का ऑप्शन दिया गया है. इस योजना में निवेश के लिए इच्छुक व्यक्ति एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर लॉगिन कर सकते हैं.

कौन है पॉलिसी को लेने योग्य

पॉलिसी के नियमों के अनुसार, इस प्लान को 90 दिनों के बच्चे से लेकर 8 साल तक के बच्चे के नाम पर लिया जा सकता है. इसी तरह ज्यादा उम्र वाले जैसी की 35 साल से लेकर 55 साल तक के लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं.

मिलती है पूरी अमाउंट

इस इंश्योंरेंस पॉलिसी में बुनियादी बीमित राशि (Basic Sum Assured) का एक तय हिस्सा रेगुलर इंटरवल्स पर ‘सर्वाइवल’ (Survival) लाभ के तौर पर दिया जाएगा, लेकिन शर्त ये है कि पॉलिसी उस दौरान चालू हो. वहीं जब ये पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी, तो पॉलिसीहोल्डर को पहले मिल चुकी अमाउंट में से पैसे काटे बिना ही उसे पूरी इंश्योर्ड अमाउंट दे दी जाएगी. इस पॉलिसी की शरुआत आप कम से कम 2 लाख रुपए से कर सकते हैं. अधिकतम राशी आप इसमें कितनी भी लगा सकते हैं.

सर्वाइवल बेनेफिट्स

  • 20 साल की पॉलिसी - 10वें और 15वें साल के अंत में सम एश्योर्ड का 10 फीसदी.
  • 30 साल की पॉलिसी - 15वें, 20वें और 25वें साल के अंत में सम एश्योर्ड का 15 फीसदी.
  • 40 साल की पॉलिसी - 20वें, 25वें, 30वें और 35वें साल के अंत में सम एश्योर्ड का 20 फीसदी.

3 टर्म में लॉन्च हुआ है प्लान

LIC ने इस पॉलिसी को 3 अलग-अलग टर्म के साथ पेश किया है, जिसमें 20 साल, 30 साल और 40 साल ये तीन टर्म शामिल हैं. ये आपके ऊपर है कि आप कौन-सा टर्म सेलेक्ट करते हैं. इसी के तहत आपको प्रीमियम राशि देनी होगी. अगर आप 20 साल वाली टर्म को सेलेक्ट करते हैं तो आपको 10 साल तक प्रीमियम देना होगा. वहीं 30 साल वाली टर्म को सलेक्ट करने पर 15 साल तक प्रीमियम देना होगा. इसके अलावा 40 साल वाले टर्म को सलेक्ट करने पर आपको 20 साल तक प्रीमियम देना होगा.

मैच्योरिटी बेनेफिट्स

अगर किसी भी व्यक्ति की इस टर्म के दौरान डैथ हो जाती है तो उसकी बीमा राशी का 125 फीसदी बोनस के साथ नॉमिनी को दिया जाता है. वहीं मैच्‍योरिटी पूरी होने के बाद बीमा होल्डर्सको 100 फीसदी मनी बैक के साथ दिया जाता है. इसमें मनी बैक को 100 फीसदी की मैच्‍योरिटी में नहीं जोड़ा जाता है.

Saturday, January 22, 2022

ये है LIC की बेस्ट पॉलिसी, सबसे कम प्रीमियम पर मिलता है 50 लाख का बीमा- LIC TECH TERM PLAN

यह एक ऑनलाइन पॉलिसी है जिसे सिर्फ ऑनलाइन ही ले सकते हैं. एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर यह पॉलिसी खरीद सकते हैं. यह पॉलिसी एक टर्म इंश्योरेंस की पॉलिसी है जिसके अंतर्गत बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसे सम एस्योर्ड का पैसा मिलता है.



LIC best policy: एलआईसी की सबसे अच्छी पॉलिसी एलआईसी टेक टर्म प्लान नंबर 854 को माना जाता है. एलआईसी की सभी टर्म पॉलिसी में इसे सबसे सस्ती पॉलिसी माना जाता है. 18 साल से लेकर 65 साल तक के लोग इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं. इस प्लान में कम से कम 50 लाख रुपये के बीमा की पॉलिसी लेनी होती है. उससे कम की पॉलिसी नहीं ले सकते. किसी व्यक्ति के 80 साल होने तक ही यह पॉलिसी काम करेगी, उसके बाद नहीं. कम से कम 10 साल और अधिकतम 40 साल के लिए यह पॉलिसी ले सकते हैं. यह पॉलिसी सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलती है जिनकी खुद की आमदनी है.

इस पॉलिसी में प्रीमियम चुकाने का तीन विकल्प मिलता है. इसमें पहला है रेगुलर प्रीमियम यानी कि जितने साल की पॉलिसी होगी, उतने साल तक प्रीमियम चुकाना होगा. लिमिटेड प्रीमियम टर्म के तहत पॉलिसी की कुल अवधि से 5 साल कम या 10 साल कम तक प्रीमियम चुका सकते हैं. तीसरा विकल्प है-सिंगल प्रीमियम यानी कि पॉलिसी लेते वक्त एक बार में कुल प्रीमियम चुकाना होता है.

कितने साल की होती है पॉलिसी

इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत डेथ बेनेफिट है. इसमें तीन तरह से पैसा पाने की सुविधा मिलती है. बीमाधारक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को एक बार में पूरा पैसा मिल सकता है. दूसरा तरीका किस्तों का है जिसमें नॉमिनी को 5 साल, 10 या 15 साल पर एकमुश्त पैसा मिलता है. तीसरा विकल्प लममस राशि और किस्तों का होता है. इसमें कुछ हिस्सा लमसम और कुछ हिस्सा 5 साल, 10 साल या 15 साल पर दिया जाता है. बीमाधारक पॉलिसी लेते वक्त इन तीन में से किसी एक विकल्प का चयन कर सकता है. इस पॉलिसी में धूम्रपान न करने वालों को कम प्रीमियम चुकाने की सुविधा मिलती है. अगर यह पॉलिसी कोई महिला लेती है तो उसे भी प्रीमियम पर छूट मिलेगी.

कितना देना होगा प्रीमियम

इस पॉलिसी में अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग प्रीमियम निर्धारित है. कोई 21 साल का व्यक्ति अगर 20 साल की पॉलिसी लेता है तो उसे हर साल 6,438 रुपये जमा करने होंगे. 40 साल की पॉलिसी के लिए 8,826 रुपये देने होंगे. इसी तरह अगर कोई 40 साल का व्यक्ति 20 साल के लिए एलआईसी टेक टर्म प्लान लेता है तो उसे 16,249 रुपये प्रीमियम भरने होंगे. 40 वर्ष के लिए यह प्रीमियम 28,886 रुपये होंगे.

यह एक ऑनलाइन पॉलिसी है जिसे सिर्फ ऑनलाइन ही ले सकते हैं. एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर यह पॉलिसी खरीद सकते हैं. यह पॉलिसी एक टर्म इंश्योरेंस की पॉलिसी है जिसके अंतर्गत बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसे सम एस्योर्ड का पैसा मिलता है. इसमें अन्य पॉलिसी की तरह कोई मैच्योरिटी का पैसा नहीं मिलता. पॉलिसी पीरियड के अंत तक बीमाधारक अगर जीवित रहते हैं तो उन्हें कोई पैसा नहीं मिलेगा.

डेथ बेनेफिट की सुविधाएं

  • पॉलिसी के दौरान अगर बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो उनके नॉमिनी को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. लिमिटेड प्रीमियम और रेगुलर प्रीमिमय प्लान की सुविधाएं एक हैं जबकि सिंगल प्रीमियम में कुछ अंतर है.
  • अगर बीमाधारक की मृत्यु होती है तो उनकी सालाना आय से 7 गुना ज्यादा नॉमिनी को मिलेगा
  • जिस तारीख को बीमाधारक की मृत्यु होती है, उस तारीख तक कुल प्रीमियम का 105 परसेंट नॉमिनी को मिलेगा
  • नॉमिनी को सम एस्योर्ड की पूरी राशि दी जाती है

सिंगल प्रीमियम का नियम

  • बीमाधारक की मृत्यु होने पर सिंगल प्रीमियम का 125 परसेंट नॉमिनी को मिलता है
  • मृत्यु होने पर सम एस्योर्ड की पूरी राशि नॉमिनी को दी जाती है
  • यह पॉलिसी टर्म प्लान है, इसलिए बीमाधारक को कोई मैच्योरिटी अमाउंट नहीं मिलता.

Monday, November 8, 2021

LIC CCA and RCA Agents- Eligibility, Salary and Targets in Hindi

LIC CCA AND RCA AGENT 


LIC, the biggest life insurance service provider in India, is always looking for new aspiring agents and offers different schemes to inspire them. One of similar schemes that LIC offers to recruit agents in urban areas is known as City Career Agent or CCA and Rural areas is known as Rural Career Agent or RCA. You must not mistake to consider it another jigsaw to allure agents but it in fact is an attractive prospect for those who are serious about the work.


CITY CAREER AGENT-

एल आई सी (LIC) CCA एजेंट बननें हेतु योग्यता

एल आई सी एजेंट बननें के लिए अभ्यर्थी को 10th Graduation, post Graduation, उत्तीर्ण होनें के साथ-साथ न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिये | 

 ऐसे बनें एल आई सी (LIC) एजेंट 

भारतीय जीवन बीमा निगम एक ऐसी संस्था है, जो सन 1956 से लोगो की सेवा कर रही है, और यह संस्था एक आम इंसान से लेकर एक खास इंसान तक सभी के लिए विश्वशनीय रही है, इस संस्था से बहुत से लोग जुड़कर कर लोगो के जीवन को सुरक्षित कर रहे  है, आप भी एजेंट बनकर इस संस्था के साथ पार्ट टाइम या फुल टाइम के लिए जुड़ सकते है । बीमा एजेंट बननें के लिए आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करना होता है, इसके लिए आपको अपने निकटतम शाखा कार्यालय मे संपर्क करना होता हैं। 

यदि वह आपको इसके योग्य समझते हैं, तो आप को प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा, यह प्रशिक्षण लगभग पचास घंटो का होता है, इसमें आवेदक को बीमा व्यवसाय से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाती है, प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक संपन्न होनें के बाद अभ्यर्थी को एलआईसी एजेंट प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट पास करना होता है, यह परीक्षा भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित की  जाती है, परीक्षा में सफल होनें के बाद आप को शाखा कार्यालय द्वारा अभिकर्त्ता के रूप में नियुक्त कर दिया जाता है  और आप अपने विकास अधिकारी के आधीन टीम का हिस्सा बन जायेंगे |

CCA एजेंट का कमीशन (कमाई)

एलआईसी एजेंट कमीशन के आधार पर कार्य करते  है, अर्थात इनकी आय इनके कार्य के अनुसार होती है, बीमा एजेंट द्वारा एक पालिसी करानें पर प्रीमियम से 35% कमीशन प्राप्त होता है, एजेंट को यह कमीशन प्रत्येक पालिसी पर मिलता है |

CCA AGENT – 7000 महीना प्राप्त होता है पहले 12 महीनो के लिए। 


CCA एजेंट का Target-




RURAL CAREER AGENT-

एल आई सी (LIC) RCA एजेंट बननें हेतु योग्यता

एल आई सी एजेंट बननें के लिए अभ्यर्थी को दसवीं या बारहवीं उत्तीर्ण होनें के साथ-साथ न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष होनी चाहिये |

एजेंट बननें हेतु आवश्यक दस्तावेज 

  • पासपोर्ट साइज़ की 6 फोटो
  • दसवीं और बारहवीं के अंक पत्र की छायाप्रति
  • निवास प्रमाण पत्र, वोटर आई डी, आधार कार्ड
  • पैन कार्ड, बैंक पास बुक,

RCA एजेंट का कमीशन (कमाई)

एलआईसी एजेंट कमीशन के आधार पर कार्य करते  है, अर्थात इनकी आय इनके कार्य के अनुसार होती है, बीमा एजेंट द्वारा एक पालिसी करानें पर प्रीमियम से 35% कमीशन प्राप्त होता है, एजेंट को यह कमीशन प्रत्येक पालिसी पर मिलता है |

RCA AGENT – 5000 महीना प्राप्त होता है पहले 12 महीनो के लिएऔर 4000 रूपये हर महीने मिलते हैं अगले 12 महीनो के लिए। 


RCA एजेंट का Target-




Registration 

ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, इसके पश्चात एलआईसी से आपको काल अथवा ई-मेल की जाती है, जिसमें आपको आगे की प्रक्रिया और नियमों के बारे में बताया जाता है, ऑनलाइन प्रक्रिया में आपको सिर्फ शुरूआती जानकारी प्राप्त होती है, अधिक जानकारी प्राप्त करनें के लिए आपको कार्यालय से संपर्क कर सकते है |

एलआईसी (LIC) एजेंट बननें हेतु ऑनलाइन आवेदन   

ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी को  LIC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, इसके पश्चात एलआईसी से आपको काल अथवा ई-मेल की जाती है, जिसमें आपको आगे की प्रक्रिया और नियमों के बारे में बताया जाता है, ऑनलाइन प्रक्रिया में आपको सिर्फ शुरूआती जानकारी प्राप्त होती है, अधिक जानकारी प्राप्त करनें के लिए आपको कार्यालय से संपर्क कर सकते है |

LIC एजेंट बननें से लाभ 

  • एलआईसी एजेंट को ब्याज मुक्त एडवांस राशि जैसे त्यौहार,दोपहिया,चारपहिया वाहन,आवास ऋण छूट के साथ प्राप्त कर सकते है
  • एजेंट को ग्रेज्युटी की सुविधा के साथ-साथ कार्यालय भत्ता, यात्रा भत्ता, स्टेशनरी व्ययों की प्रतिपूर्ति, डायरी, केलेंडर , विजिटिंग कार्ड  लेटर पेड आदि प्राप्त होता है
  • एजेंट आयु में छूट के साथ एलआईसी कर्मचारी बन सकते है, तथा उन्हें साक्षात्कार में प्राथमिकता दी जाती है
  • इस कार्य एजेंट कभी सेवानिवृत्ति नहीं होते, वह आजीवन आय प्राप्त कर सकते हैं तथा पेंशन प्राप्त करनें के पात्र होते है
  • बिक्री के अनुभव के साथ में विभिन्न क्लबों के सदस्य बन सकते हैं

LIC CCA और RCA एजेंट की पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखे-






नए साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को दिया खास तोहफा - LIC बीमा सखी योजना

यह योजना महिला सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसके तहत महिलाएं हर महीने ₹7000 तक की कमाई कर सकती ...